दिल्ली में अब बिना टीसी के भी होगा बच्चों का प्रवेश, सिसोदिया बोले- मना नहीं कर सकते स्कूल

दिल्ली सरकार ने बच्चों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को ऐलान किया कि निजी स्कूलों से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) उपलब्ध नहीं होने पर प्रवेश देने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

सिसोदिया ने यहां एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कई परिजन मेरे पास आए कि वे कई कारणों से अपने बच्चों को निजी स्कूल से निकालकर दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्रवेश दिलाना चाहते हैं लेकिन उनके पास मौजूदा स्कूल से मिली टीसी नहीं है। उन्होंने कहा, यह फैसला किया गया है कि टीसी उपलब्ध नहीं होने के चलते ऐसे किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश देने से इनकार नहीं किया जाएगा।

वहीं, दिल्ली में स्कूलों के दोबारा खुलने को लेकर केजरीवाल ने कहा कि अभी नहीं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही जानकारियों से पता चलता है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आने ही वाली है। इसलिए जब तक टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here