नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को घेरने के लिए नीतियां बना रही हैं। इसी तहत अखिल भारतीय कांग्रेस की पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक सोनिया गांधी के आवास पर हुई, जिसमें केसी वेणुगोपाल, शक्ति सिंह गोहिल, जयराम रमेश ,पी चिदंबरम, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे,अधीर रंजन चौधरी, मनीष तिवारी, के. सुरेश और मणिकम टैगोर सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।