खपा चुके 100 किलो माल: पुलिस ने एक करोड़ की अफीम संग दो धरे

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सियाराम व दिनेश झारखंड व बिहार से अफीम आदि मादक पदार्थ लाते थे और दिल्ली, एनसीआर व यूपी में तस्करी करते थे। 

आरोपियों की माने तो ये पिछले एक वर्ष में 100 किग्रा से ज्यादा अफीम की सप्लाई यूपी व दिल्ली में कर चुके हैं। इनके कब्जे से कुल 3.4 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। इस अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी पिछले पांच वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे।स्पेशल सेल पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह के अनुसार इंस्पेक्टर मानेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि सियाराम नामक का मादक पदार्थ तस्कर अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट चला रहा है।

एसीपी सुनील कुमार व संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर मानेंद्र की टीम ने इस सूचना को विकसित किया तो पता लगा कि आरोपी रांची, झारखंड और बिहार से अफीम खरीदता है और फिर इसे दिल्ली, एनसीआर व यूपी समेत कई अन्य राज्यों में अपने सहयोगियों के तस्करी करता है। तीन दिसंबर को मिली सूचना के बाद एएसआई प्रदीप, एएसआई प्रेम प्रकाश, एएसआई राजेश राणा व हवलदार मनीष की टीम ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास घेराबंदी की और गांव सुरीश, जौनपुर यूपी निवासी सियाराम पुत्र स्व. रामदास और दिनेश पुत्र स्व. मुन्नी लाल नामक दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पान मसाले की आड़ में करते थे सप्लाई
छठी कक्षा तक पढ़ा सियाराम पान मसाला का व्यवसाय करता था। हालांकि, गरीबी के कारण और जल्दी पैसा कमाने के लिए उसने दिनेश के साथ मिलकर ड्रग्स की तस्करी शुरू कर दी। वह झारखंड निवासी बिरसा से अफीम खरीदता था और उसे दिल्ली/एनसीआर और हरियाणा में अपने संपर्कों को आपूर्ति करते थे। यह भी खुलासा हुआ कि उन्होंने पिछले एक साल में 100 किलो से ज्यादा अफीम की सप्लाई कर चुका है। आरोपी पान मसाले की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here