पानी भरने के दौरान विवाद: पड़ोसी द्वारा महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या

दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में मंगलवार सुबह पानी भरने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स ने पड़ोसी महिला को चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया, वहीं उसके पति का हाथ भी काट दिया। महिला के पति का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक वारदात के बाद से ही फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छह टीमें बनाई हैं और जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

मृतका की पहचान श्याम कला के रूप में हुई है जो वसंतकुंज के दलित एकता कैंप में अपने परिवार के साथ रहती थी। महिला के बेटे का आरोप है कि आज सुबह पानी भरने के दौरान उसकी मां का पड़ोसी युवक के साथ विवाद हो गया, जिसमें आरोपी ने उसकी मां की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके पिता बीच-बचाव के लिए गए तो आरोपी ने उनके भी हाथ पर हमला कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों में आरोपी और उसके परिवार का खौफ है।

बताया जा रहा है कि आज सुबह 6:00 बजे श्याम कला अपने घर के बाहर पानी भर रही थी। उसी वक्त पड़ोसी अर्जुन और उसके परिवार से उसका झगड़ा हो गया। दोनों परिवार झगड़ ही रहे थे कि अर्जुन वहां से गया और एक बड़ा चाकू लेकर आया और श्याम कला का गला रेत दिया। इतना ही नहीं उसने श्याम कला के पति को भी बुरी तरह घायल कर दिया और आसपास के लोगों को चाकू घुमाकर धमकियां देने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here