दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 7 हजार के करीब मामले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने बुधवार को एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटों में राजधानी में 6,842 नए मामले सामने आए हैं और 5,797 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से 51 लोगों की मौत हो गई। 

इसी के साथ राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,09,938 तक पहुंच गई है। इनमें से 3,65,866 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि फिलहाल 37,369 एक्टिव मामले हैं। अब तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 6,703 मरीजों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here