ओमिक्रॉन के साथ ही दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। पिछले कुछ दिन से दैनिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं बृहस्पतिवार को पांच महीने बाद सबसे ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक दिन में 85 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। करीब साढ़े पांच महीने बाद कोरोना की दैनिक संक्रमण दर भी 0.15 फीसदी मिली है।
इससे पहले 24 अगस्त को एक दिन में 151 मामले मिले थे लेकिन यह सभी मामले पुराने थे जिसकी वजह से इतनी संख्या सामने आई थी। जबकि संक्रमण दर 0.06 फीसदी से भी कम थी लेकिन नौ जुलाई को 81 लोग संक्रमित मिले थे और उस दौरान संक्रमण दर 0.12 फीसदी थी।
विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 38 लोग स्वस्थ हुए हैं। जबकि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसी के साथ ही राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 500 के करीब पहुंच चुकी है। कुल 475 सक्रिय मरीजों में से 202 लोग अपने घरों में उपचाराधीन हैं। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 135 हो चुकी है। पिछले एक दिन में 10 नए इलाकों को सील किया गया है।