राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार 4 हजार से ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। रविवार (13 सितंबर) को एक बार फिर दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 4 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4235 नए कोरोना वायरस के मामले और 29 मौतें दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली कोरोना के कुल मामले 2,18,304 हो गए हैं, जिनमें 4,744 मौतें और 1,84,748 रिकवरी/डिस्चार्ज/माइग्रेटेड शामिल हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 28,812 हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3403 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कुल 1,84,748 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।