इंदौर में लव जिहाद और धर्मांतरण की साजिश रचने के आरोपों में वांछित कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है, लेकिन उसकी बेटी को दिल्ली से हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार, कादरी अपनी बेटी आयशा के साथ दिल्ली में रह रहा था और फर्जी सिम कार्ड्स के माध्यम से परिवार के अन्य सदस्यों से संपर्क में था।
अनवर कादरी पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं और इंदौर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹20,000 का इनाम घोषित कर रखा है। पिछले एक महीने से फरार चल रहे कादरी की तलाश में इंदौर पुलिस दिल्ली पहुंची, जहां आयशा को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे 3 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को उम्मीद है कि कादरी के ठिकाने का सुराग मिल सकेगा।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अनवर कादरी के खिलाफ अब तक 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को हाल ही में गिरफ्तार दो मुस्लिम युवकों से इस मामले में अहम जानकारी मिली, जिन्होंने दावा किया कि कादरी ने उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी करने और धर्मांतरण के लिए आर्थिक सहायता दी थी।
तीन बार कांग्रेस की ओर से पार्षद चुना गया कादरी अब बर्खास्तगी की प्रक्रिया का सामना कर रहा है। बताया जा रहा है कि उज्जैन में डकैती जैसे मामलों में भी उसका नाम सामने आ चुका है, जिस वजह से उसे स्थानीय तौर पर ‘अनवर डकैत’ के नाम से भी पहचाना जाता है।