दिल्ली: 24 घंटे में रिकॉर्डतोड़ 25,462 कोरोना केस, 161 की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को एक बार फिर कोरोना के मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया. दिल्ली में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 25,462 मामले सामने आए. इसके अलावा जहां पिछले 24 घंटों में 20,159 लोग ठीक हुए हैं, वहीं 161 लोगों की मौत भी हुई है.

संक्रमण दर में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है. अभी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 29.74 फीसदी है, जो पिछले साल 17 जून के बाद से सबसे ज्यादा है. 17 जून को कोरोना संक्रमण दर 29.82 फीसदी थी. वहीं हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा 13 हजार के पार हो गया है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोंस की संख्या 13,259 हो गई है. फिलहाल दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 74,941 है. सक्रिय मरीजों का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.  वहीं अब तक दिल्ली में कुल 7,66,398 लोग ठीक हो चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here