अगले महीने से दिल्ली एम्स के 50 फीसदी डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे। 16 मई से 15 जुलाई के बीच दो चरणों में संस्थान के सभी डॉक्टर अवकाश पर रहेंगे। एम्स प्रबंधन ने सभी विभागों को निर्देश जारी करते हुए आगामी 30 अप्रैल तक छुट्टी पर जाने वाले डॉक्टरों का ब्योरा मांगा है।
साथ ही कहा है कि 50 फीसदी से कम उपस्थिति नहीं होनी चाहिए। हालांकि इसके लिए प्रबंधन ने सलाह दी है कि 16 मई से 14 जून और 16 जून से 15 जुलाई तक दो अलग-अलग चरण में छुट्टी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि एम्स में ग्रीष्मावकाश के चलते डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे।
ऐसे में ओपीडी में आने वाले रोगियों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ओपीडी के अलावा ऑपरेशन को लेकर भी कई बार मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। पहले से तय ऑपरेशन को अवकाश की वजह से आगे बढ़ाना पड़ता है। हालांकि प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं को देखते हुए डॉक्टरों को अलग-अलग चरणों में अवकाश लेने के लिए कहा है, ताकि मरीजों का इलाज किसी भी तरह बाधित न हो सके।