दिल्ली: तीसरी मंजिल से गिरा गाटर कारोबारी की कमर के हुआ पार

दिल्ली के कमला मार्केट इलाके में शनिवार दोपहर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जर्जर मकान की तीसरी मंजिल से लोहे का एक भारी भरकम गाटर स्कूटी सवार कारोबारी आसिफ (35) पर गिर गया और कमर से घुसकर कूल्हे से पार हो गया। आसपास मौजूद लोग उसकी मदद को भागे।

शुरुआत में किसी को समझ नहीं आया कि वह युवक की मदद कैसे करें। गाटर को खींचकर निकालने से युवक की जान जा सकती थी। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने दुकान से लोहे को काटने वाला कटर मंगाया। करीब एक घंटे की कोशिशों के बाद गाटर के बड़े हिस्से को काटकर अलग कर दिया गया। 

युवक की कमर में करीब सवा फीट गाटर का टुकड़ा फंसा रहा। इसी हालत में युवक को फौरन एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। अस्पताल में युवक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल युवक की सर्जरी करने करेगा। पुलिस के अनुसार, आसिफ परिवार के साथ पुरानी दिल्ली के कूचा पंडित, गली वकील वाली में रहता है। परिवार में पत्नी व एक बच्चा है।

शनिवार दोपहर आसिफ स्कूटी पर किसी काम से निकला था। इस बीच जीबी रोड के पीछे, शाहगंज रोड पर जर्जर मकान की तीसरी मंजिल से गाटर ऊपर आ गिरा। लोगों ने बताया कि इमारत उस्मान की है। हादसे के बाद उस्मान आसिफ को अस्पताल ले गया। गाटर के साथ छज्जे का कुछ हिस्सा भी सड़क पर गिरा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here