आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अरविंद केजरीवाल स्कूली बच्चों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने वीडियो को अपने एक्स (ट्विटर) पर अपलोड किया है, जिसमें लिखा, ‘जब छात्रों ने की अपने केजरीवाल अंकल से डांस करने की रिक्वेस्ट।’
वहीं, मनीष सिसौदिया ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब हमारे सरकारी स्कूल के छात्र कुछ ठान लें तो कोई उन्हें कैसे रोक सकता है। बच्चों ने अरविंद केजरीवाल जी से डांस करा ही लिया।’
बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी ‘लहर’ में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम का आयोजन चाणक्यपुरी के शंकर चिल्ड्रन ट्रस्ट सेंटर में किया गया।