दिल्ली: हवा के बाद यमुना का जल भी हुआ प्रदूषित

राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद वायु प्रदूषण के साथ अब पानी भी प्रदूषित हो गया है. जिससे दिल्ली वासियों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं. युमना के पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ गया है (Ammonia Pollution in Yamuna) जिससे शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी (Water supply Affected in Delhi). दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने शनिवार को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है. अमोनिया लेवल बढ़ने से सोनिया विहार, भागीरथी, वजीराबाद, चंद्रवाल और ओखला डब्ल्यूटीपी (WTP) से पंपिंग प्रभावित हुई है.

बोर्ड ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में शनिवार शाम और रविवार को सुबह और शाम को जलापूर्ति प्रभावित होने की संभावना है. अधिसूचना में कहा गया है, “डीजेबी ने पानी की कमी को पूरा करने के लिए पूरी दिल्ली में पानी को युक्तिसंगत बनाने के लिए कदम उठाए हैं.” इसने जनता को पानी का सही तरीके से उपयोग करने की भी सलाह दी.

इन इलाकों में प्राभावित रहेगी जलापूर्ति

अमोनिया लेवल बढ़ने से दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार शाम और रविवार को सुबह और शाम को जलापूर्ति प्रभावित रह सकती है. जिसमें पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, एनडीएमसी क्षेत्र का हिस्सा और मालवीय नगर शामिल है. इसके साथ पीपीपी क्षेत्र जैसे साकेत, पुष्प विहार, कटवारिया सराय, लाडो सराय, खिरकी, सैदुलाजब, गोकुलपुरी, सोनिया विहार, बाबरपुर, ताहिरपुर, दिलशाद गार्डन, नंदनगरी, शाहदरा, लक्ष्मी नगर, चित्रा विहार, गीता कॉलोनी, मयूर विहार क्षेत्र, न्यू कोंडली , दल्लूपुरा, त्रिलोकपुरी, सूरजमल विहार, कांटी नगर, यमुना विहार, करावल नगर में भी जलापूर्ति प्रभावित रह सकती है.

दीपावली के दूसरे दिन भी दिल्ली और NCR के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई. कोहरे की मोटी परत जमने के चलते लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हो रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में इन इलाकों में हवा और भी ज्यादा जहरीली हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here