दिल्ली के मयूर में भाजपा नेता जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई । बताया जा रहा हैं कि अज्ञात बाइक सवार लोगों ने जीतू चौधरी को गोली मार हत्या कर दी । पुलिस ने इस वारदात को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार जीतू चौधरी गली के बाहर खड़े थे । उसी समय जीतू चौधरी पर बाइक सवार अज्ञात लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी ।एक गोली जीतू चौधरी के सिर में लगी । जबकि दूसरी उनके पेट में. आस-पास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें दिल्ली से सटे नोएडा स्थित मेट्रो अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।
पुलिस खंगाल रही क्षेत्र के सीसीटीवी
पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं । ताकि घटना का पर्दाफाश किया जा सके। जीतू मयूर बिहार के पॉकेट सी ब्लॉक में रहते हैं। घटना के सूचना मिलते ही क्षेत्र भाजपा नेता जीतू चौधरी के घर के लिए दौड़ पड़े ।
गाजियाबाद में डबल मर्डर
एक तरफ दिल्ली में बीजेपी नेता की खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. तो वहीं राजधानी से सटे गाजियाबाद में डबल मर्डर की घटना हुई है. मामला कविनगर थाना क्षेत्र के वेव सिटी इलाके का है. जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम वेव सिटी पुलिस चौकी के पास मिले दो शव मिले. शवों को देखकर पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि इनकी हत्या गोली मारकर की गई हो.
गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वेव सिटी में मर्डर की जानकारी उस वक्त मिली जब पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र प्रवीण कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,गाजियाबाद मय पुलिस बल के साथ अपराध की रोकथाम एंव आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देशय से थाना कौशाम्बी क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे थे.