राजधानी दिल्ली में बसों से हटाए गए 10 हजार बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की बहाली को लेकर एक बार फिर से सियासत छिड़ गई है. सोमवार 4 नवंबर को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सूबे की मुख्यमंत्री आतिशी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिगेट्स लगाए लेकिन उसे तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी सीएम के आवास की तरफ बढ़ते गए. इस दौरान पुलिस ने उन्हें कई बार चेतावनी दी लेकिन वो लोग नहीं माने, जिसके बाद वीरेंद्र सचदेवा, योगेन्द्र चंदोलिया और विजेंद्र गुप्ता समेत करीब 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने डीटेन कर लिया और सभी को तिलक मार्ग थाने ले गई. हालांकि कुछ समय के बाद सभी लोगों को छोड़ दिया गया.
‘AAP सरकार ने बस मार्शलों की दिवाली काली की’
इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेव ने कहा कि जिन 10700 से ज्यादा बस मार्शलों की दिवाली काली करने का काम मुख्यमंत्री आतिशी ने किया है, हम उसका हिसाब मांगने आए हैं. उन्होंने कहा कि ये बस मार्शल सिर्फ एक नंबर नहीं बल्कि परिवार हैं जिन्हें अरविंद केजरीवाल के एक हस्ताक्षर से नौकरी से हाथ धोना पड़ा. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी चाहे जितना आरोप लगा लें लेकिन जब तक उन बस मार्शलों और सिविल डिफेंस कर्मियों को रोजगार नहीं मिल जाता तब तक हम उनके लिए आवाज उठाते रहेंगे.
BJP अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेव लगाए आरोप
इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी उन बस मार्शलों को नहीं निकालती तो हमें सड़कों पर आकर इस तरह से प्रदर्शन नहीं करना पड़ता. वीरेन्द्र सचदेव ने कहा कि पिछले एक साल से हमारे सांसद और विधायक लगातार आवाज उठा रहे हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल ने सिविल डिफेंस और बस मार्शलों की बहाली 1 नवम्बर से करने के आदेश दिए थे लेकिन आज 4 नवम्बर है और अभी तक मुख्यमंत्री ने ना ही आदेश जारी किए और ना ही संबंधित फाइल LG तक पहुंचाई.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आज तक मुख्यमंत्री आतिशी ने नहीं बताया कि आखिर बस मार्शलों को हटाने वाले आदेश पर जब अरविंद केजरीवाल के हस्ताक्षर हैं तो फिर उन्हें बीजेपी ने कैसे निकाला ?. अगर आम आदमी पार्टी को क्रेडिट लेने का ही शौक है तो वह ले लें लेकिन जिन परिवारों की दिवाली और अब छठ काली होने जा रही है, उन्हें रोजगार दे दो. उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों को जब तक न्याय नहीं मिल जाता हम ऐसे ही लड़ते रहेंगे.
‘दिल्ली में बनेगी BJP की सरकार’
इसके साथ हील वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और पहली कैबिनेट में दिल्ली के जितने भी कच्चे कर्मचारी हैं चाहे वह स्वास्थ्य विभाग हो, शिक्षक हो या फिर बस मार्शल और सिविल डिफेंस सबको पक्के करने का काम बीजेपी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक ही फैसले पर बस मार्शलों की सेवा समाप्त कर दी. अक्टूबर 2023 से बस मार्शल सड़क पर हैं और ना ही उन्हें रोजगार दिया गया और ना ही उनकी पूरी सैलरी दी गई. 26 सितम्बर 2024 को जब विधानसभा में हमने इसपर सवाल पूछा तो उसका कोई जवाब अरविंद केजरीवाल सरकार के पास नहीं था.
वहीं नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विधानसभा में जब हमने इनकी चोरी को उजागर किया तो मजबूरी में इनके सभी विधायकों को भी बीजेपी के पक्ष में वोट करना पड़ा. 3 मेंबर की कमिटी बनाने की बात उपराज्यपाल के कार्यालय में सीएम आतिशी द्वारा कही गई लेकिन कमिटी नहीं बनी जबकि 10 अक्टूबर को हमने पत्र भी लिखा लेकिन कोई जवाब नहीं आया. फिर 24 अक्टूबर को LG ने पत्र लिखकर उस कमिटी की जिक्र किया और उन्हें प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में लगाने की बात कही गई लेकिन उसे भी नकार दिया गया.