दिल्ली: गैंगस्टर टिल्लू की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

दिल्ली की तिहाड़ जेल में मंगलवार को हुई गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। धारदार हथियार से 40 से 50 बार हमला कर ताजपुरिया की हत्या की गई थी। कुख्यात गोगी गिरोह के कथित चार सदस्यों ने रोहिणी अदालत में गोलीबारी की घटना के आरोपी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी थी। जेल के अंदर टिल्लू ताजपुरिया को किस तरह से मौत के घाट उतारा गया था, सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है। तीन हत्यारों ने चादर लटकाकर टिल्लू को पहले ऊपर से नीचे उतारा और फिर उसकी हत्या कर दी। तिहाड़ की हाई सिक्योरिटी सेल में गोगी गिरोह के सदस्य योगेश उर्फ टुंडा (30), दीपक उर्फ तीतर (31), राजेश (42) और रियाज खान (39) ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की चाकूनुमा जैसी धारदार चीजों से 92 से अधिक वार कर मंगलवार सुबह हत्या कर दी थी। पश्चिमी जिले की हरी नगर थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या (302), हत्या का प्रयास (307) आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार चारों आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। जितेंद्र गोगी की रोहिणी कोर्ट में हत्या के बाद गिरोह का हर सदस्य पागल जैसा हो गया था। गिरोह का हर सदस्य इतना शातिर हो गया था कि वह किसी भी कीमत पर गोगी की हत्या का बदला लेना चाहते थे। गिरोह के हर सदस्य का बदला लेना एक मिशन बन गया था। हर सदस्य पागल सा हो रहा था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here