दिल्ली: अलीपुर फैक्ट्री में आग से मौत का आंकड़ा बढ़ा, 11 लोगों की गई जान

नई दिल्ली। दिल्ली के अलीपुर में दो पेंट और केमिकल गोदामों में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए. मृतकों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है और चार घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है. मृतक व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

15 फरवरी 2024 को दिल्ली के अलीपुर स्थित पेंट फैक्ट्री में भीषण आग की घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब तक अलीपुर भीषण अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हुई है. अभी तक इस हादसे के मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. मृतकों के शरीर पूरी तरह से जल गए हैं. उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो पा रहा है. 

दमकल अधिकारियों ने बताया कि शाम 5:25 बजे पुलिस व दमकल विभाग को एच ब्लॉक दयाल मार्केट अलीपुर स्थित केमिकल गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली। पुलिस ने आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को तुरंत घटनास्थल से दूर किया गया। दमकलकर्मियों ने घरों की छतों पर चढ़कर आग बुझाई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

घनी आबादी वाले इलाके में है पेंट फैक्ट्री

दरअसल, अलीपुर के जिस पेंट की फैक्ट्री में भीषण आग की घटना में 11 लोगों की मौत हुई है, वो घनी आबादी वाले इलाके है. घटना के समय फैक्ट्री के अंदर काम चल रहा है और कर्मचारी काम पर लगे हुए थे. गुरुवार शाम को आग लगने के बाद इतनी तेजी से भड़की कर्मचारियों को भागने का मौका तकनहीं मिला. यही वजह है कि फैक्ट्री में मौजूद लोग जल गए. 

हादसे की जांच में जुटी फायर विभाग की टीम

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अफसर के मुताबिक आग लगने की घटना शाम पांच बजकर 25 मिनट की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके के लिए दमकल की 22 गाड़ियों को रवाना किया गया था. रात नौ बजे के गरीब आग दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था. उन्होंने बताया कि पेंट फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कारखाने में आग लग गई. इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई हैं. फिलहाल, जांच जारी है. 

प्रत्यक्षदर्शी सुमित भारद्वाज के मुताबिक, “घटना शाम करीब 5 बजकर 30 बजे हुई. एक विस्फोट की आवाज सुनकर सभी लोग यहां इकट्ठा हो गए. हमने ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की. करीब 7 से 8 फायर टेंडर यहां पहुंचने के बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ.” 

सर्च ऑपरेशन जारी

दिल्ली के अलीपुर स्थित एक पेंट फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत के बाद से तलाशी अभियान जारी है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, “2 और लोगों के फंसे होने की संभावना है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here