वेलकम में मंगलवार देर रात एक इमारत की पार्किंग में आग लग गई। देखते ही देखते आग ऊपरी मंजिलों तक पहुंचने लगी। सूचना मिलने के बाद पुलिस, कैट्स एंबुलेंस के अलावा दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और किसी तरह आग पर काबू पा लिया।
आग की चपेट में आकर पिता-पुत्री झुलस गए। गंभीर हालत में फैजान (28) और बेटी जन्नत (5) को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। शुरुआती जांच के बाद वेलकम थाना पुलिस मीटर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जता रही है। वहीं, आग में स्कूटी, चार बाइक, साइकिल के अलावा घरों में रखा सामान जल गया। हादसे के समय इमारत में 50 से अधिक लोग मौजूद थे।
पुलिस के मुताबिक, हादसा बी5/33, गली नंबर-5, कबीर नगर, कर्दमपुरी में हुआ। यहां करीब 85 गज के मकान में भूतल के अलावा ऊपर चार मंजिलें बनीं हैं। भूतल पर आधी जगह पर दोपहिया वाहनों की पार्किंग और एक फ्लैट है। ऊपर नौ और फ्लैट बने हैं। इमारत में कुल 10 परिवार रहते हैं। मंगलवार देर रात करीब 3:15 बजे पुलिस के अलावा दमकल विभाग की टीम को आग की सूचना मिली।
इसके बाद पुलिस, कैट्स एंबुलेंस के अलावा दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गईं। आग से सीढि़यों के रास्ते निकलने का रास्ता बंद हो चुका था। सभी लोग ऊपर की ओर भागे। आग धीरे-धीरे ऊपर बढ़ रही थी। चौथी मंजिल पर रहने वाली आसिफ ने बताया कि उनके सामने वाले फ्लैट मालिक का पीछे दूसरी गली में मकान है।
उन्होंने पीछे की ओर अपने फ्लैट और घर जाने के लिए दरवाजा लगाया हुआ है। आग लगी तो सभी ने चौथी मंजिल के फ्लैट से दूसरे मकान में जाकर जान बचाई। ज्यादातर लोग सुरक्षित निकल गए। दूसरी मंजिल पर आग लगने के काफी देर बाद फैजान का परिवार निकला। हादसे में फैजान और जन्नत झुलस गए। दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आग की सही वजहों की पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।