दिल्ली:बेटे को बचाने आए पिता को चाकुओं से किया घायल

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बेटे को बचाने आए पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यहां जिम में गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था और मारपीट शुरू हो गई। पिता जैसे ही अपने बेटे को बचाने के लिए पहुंचे तो उनपर भी हमला कर दिया और उनकी चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने म्यूजिक बजाने को लेकर हुए विवाद में युवक पर नुकीली चीज से हमलाकर उसको घायल कर दिया। जिस पर पीड़ित युवक ने फोन कर अपने पिता को बुला लिया। फिलहाल, यह घटना लोगों के बीच में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। जिम के भीतर मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है। जल्द ही इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। 

वहीं, एक अन्य मामले में वसंत कुंज साउथ थाना क्षेत्र के महिपालपुर स्थित होटल में युवती की हत्या करने में गिरफ्तार आरोपित प्रेमी शिवम चौहान (28) के घरवाले भी युवती को कई माह से परेशान कर रहे थे। वे युवती को अपनी बहू बनाने झांसा देकर उनसे उगाही कर रहे थे। मृतका की बहन ने आरोप लगाया है कि गाजियाबाद निवासी शिवम चौहान काफी दिनों से शादी का झांसा देकर उनकी बहन को धोखा दे रहा था।

शिवम व उसके घरवाले उनकी बहन से शादी करने की एवज में रुपये ऐंठ रहे थे, लेकिन पुलिस ने सिर्फ शिवम को गिरफ्तार किया है। युवती की बहन ने आरोप लगाया है कि शिवम के घरवाले कोई न कोई मजबूरी बताकर उनसे रुपये वसूल रहे थे। 25 फरवरी को भी वह घर से 60 हजार रुपये लेकर शिवम के साथ गई थी, लेकिन आरोपित ने उनकी हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here