दिल्ली: पूर्व आईआरएस प्रीता हरित ने बीजेपी ज्वाइन की

कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर 2019 में यूपी के आगरा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी पूर्व IRS अधिकारी प्रीता हरित, सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली बीजेपी के प्रभारी बैजयंत जय पांडा और दिल्ली बीजेपी के प्रमुख वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रीता हरित को सदस्यता दिलाई।

बैजयंत जय पांडा ने प्रीता हरित का बीजेपी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके अनुभव और पारिवारिक पृष्ठभूमि का बीजेपी को लाभ मिलने वाला है। उन्होंने यह भी दावा कि समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं जो बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं, इसलिए आने वाले समय में और भी चिन्हित व्यक्ति बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।

सचदेवा ने प्रीता हरित को पार्टी में शामिल होने पर बधाई देते हुए कहा कि भाजपा ने 30 मई से संपर्क से समर्थन अभियान की शुरूआत की और इसके माध्यम से समाज के प्रबुद्ध लोगों और परिवारों से मिलना हुआ, जो किसी ना किसी रुप में देश और समाज की सेवा कर रहे हैं। इसी दौरान प्रीता हरित से मुलाकात हुई जो दिल्ली में पढ़ीं लिखी हैं और जिनके पति एक IPS अधिकारी हैं।

उन्होंने कहा कि इनके पिताजी दिल्ली सरकार के बड़े अधिकारी थे, जिन्हें युवा अवस्था में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ काम करने का मौका मिला था। प्रीता हरित आगरा से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार के रुप में 2019 का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। लेकिन, अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और बीजेपी में भरोसा जताते हुए पार्टी में शामिल हुईं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here