आईपीएस अधिकारी और तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल को निलंबित कर दिया गया है। भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
संदीप पर ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि उन्होंने उसे सुरक्षा देने के लिए 12.5 करोड़ रुपये लिए थे। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संदीप का एक महीने पहले ही ट्रांसफर हुआ था।
तिहाड़ जेल के पूर्व DG संदीप गोयल के कार्यकाल के दौरान तिहाड़ जेल में भ्रष्ट्राचार के कई गंभीर आरोप लगे थे। ये आरोप संदीप गोयल पर भी लगे थे। संदीप गोयल फिलहाल दिल्ली पुलिस मुख्यालय में कार्यरत हैं।