दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने छठ पर्व को लेकर बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली सरकार ने 20 नंवबर को छठ पर्व की छुट्टी घोषित कर दी है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है. बता दें कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग रहते हैं. हर साल दिल्ली में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इसके लिए दिल्ली सरकार यमुना घाटों पर भी विशेष इंतजाम भी करती है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण दिल्ली सरकार ने घाटों पर छठ पर्व मानने पर रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक ये कदम उठाया गया है.