दिल्ली मेट्रो :ग्रीन लाइन की सेवा 25 मार्च तक प्रभावित रहेगी

दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ग्रीन लाइड से जुड़े 23 मेट्रो स्टेशन के जरिये सफर करते हैं तो आगामी 25 मार्च तक इस रूट पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं।

यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ओर से ग्रीन लाइन रूट पर यात्रियों के लिए एडवायजरी भी जारी की गई है। डीएमआरसी के अनुसार, ग्रीन लाइन कारिडर के ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से इंद्रलोक और कीर्तिनगर के बीच मेट्रो के परिचालन की समय सारणी में बदलाव किया गया है।

इसके चलते लोगों को यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि पंजाबी बाग में हास्ट स्टेशन का निर्माण किया रहा है। इसके चलते यहां पर समय सारिणी में बदलाव किया गया है।

इससे पहले जून, 2021 से ट्रेनों को रेगुलेट करना शुरू किया था। जरूरत पड़ने पर डीएमआरसी ने इसके लिए ग्रीन लाइन पर ट्रेनों का नया टाइमटेबल जारी किया था। कोरोना की वजह से निर्माण जारी रही और फिर जून से सितंबर तक ट्रेनों को रेगुलेट किया जाना था। इसी कड़ी में इस समय सीमा को 27 फरवरी तक एक्सटेंड कर दिया गया था। अब इसे 25 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here