नांगलोई इलाके में टैंट कारोबारी को महिला की सहायता करना भारी पड़ गया। महिला के गुस्साए पति ने टेंट कारोबारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। आरोपी ने उसके मौसेरे भाई पर भी हमला करने का प्रयास किया लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने उनके बयान पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
घायल कारोबारी की पहचान गुलशन (19) के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ राजेन्द्र पार्क एक्सटेंशन नांगलोई में रहता है। वह मौसी के बेटे जसबीर के साथ टेंट का कारोबार करता है। उसकी दुकान के सामने ही अमित अपनी पत्नी के साथ रहता था और गुलशन के टेंट के सामान को टेंपो से पहुंचाता था।अमित अपनी पत्नी से अकसर झगड़ा करता था। गुलशन ने कई बार बीच-बचाव किया था। करीब दो सप्ताह पहले अमित की पत्नी सामान लेकर चली गई थी। गुलशन ने उसके सामान को अपने टेंपो से भेजा था। इस बात पर अमित की गुलशन से कहासुनी हो गई थी।
शनिवार रात शराब पीने के बहाने बुलाया
गुलशन ने बताया कि शनिवार रात अमित शराब पीने के बहाने उसे और उसके भाई जसबीर को दुकान की छत पर ले गया, जहां से उसने जसबीर को नमकीन लाने के लिए भेज दिया। अमित कमरे के बाहर से कुल्हाड़ी लेकर आया और उसकी पत्नी की तरफदारी करने बात कहकर उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गुलशन के चिल्लाने पर जसबीर वहां आ गया, जिसने गुलशन को बचाने की कोशिश की।
आरोप है कि अमित ने उसपर भी हमला कर दिया। जसबीर ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ गुलशन को पास के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।