महरौली में एक युवक ने अपनी पत्नी की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के समय युवती युवक व उसके परिवार पर मुकदमा करने की धमकी दे रही थी। इसी से नाराज हो युवक ने चाकू से उसके गले पर चाकू से वार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपित पति हरीश को गिरफ्तार कर चाकू भी बरामद कर लिया। घायल युवती बीना को एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
डीसीपी बनिता मेंरी जैकर ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6.40 बजे पुलिस को महरौली के भगवती अस्पताल से घायल युवती के लाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पीसीआर की टीम स्थिति गंभीर होने पर युवती को एम्स ट्रामा सेंटर ले गई जहां युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इधर पुलिस की एक टीम घटनास्थल महरौली के भूल भुलैया पहुंची, जहां आरोपित युवक मौके पर ही बैठा मिला जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपित युवक और युवती की गत तीन साल से दोस्ती थी। गत दो माह से दोनों आया नगर में किराये पर रह रहे थे।