दिल्ली में तैनात IAS ऑफिसर रणजीत कुमार सारंगी ने उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में अब्दुल रहमान नामक व्यक्ति पर धोखाधड़ी करके बेटी से शादी करने की FIR दर्ज कराई है। ऑफिसर का सीधे तौर पर आरोप है कि रहमान ने यह शादी सिर्फ और सिर्फ उनकी बेटी का धर्म परिवर्तन कराने के लिए की थी। इस साजिश में कई और भी लड़कियां फंसी हुई हैं। शादी कराने वाली दो संस्थाओं को भी FIR में शामिल किया गया है।
मूल रूप से भुवनेश्वर (ओडिशा) निवासी RK सारंगी केंद्रीय सचिवालय दिल्ली में बतौर अंडर सैक्रेट्री तैनात हैं। उन्होंने बताया, बेटी डॉक्टर हर्षा भारती सारंगी साल-2016 में यूक्रेन से MBBS करके भारत लौटी थी। साल-2017 में एक हादसे के बाद हर्षा दिल्ली के एक हॉस्पिटल में इलाज करा रही थी। उसी दौरान वह मेरठ (यूपी) में मवाना कस्बा निवासी अब्दुल रहमान नामक शख्स के संपर्क में आ गई। रहमान ने खुद को यूनानी पद्धति से उपचार का अच्छा जानकार बताया था।
FIR के अनुसार, अब्दुल रहमान ने शुरुआत में मीठी बातों में फंसाया। फिर जब हर्ष भारती पूरी तरह काबू में आ गई तो दोनों लिव-इन में नोएडा के सेक्टर-137 स्थित एक सोसाइटी के फ्लैट में रहने लगे। यहां से हर्ष भारती के टॉर्चर करने की कहानी शुरू हुई।