उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बुधवार देर रात घर के पास ही एक आइसक्रीम विक्रेता की चाकू के आठ से दस वारकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त मोहम्मद तमकीन (45) के रूप में हुई है। बाइक सवार तीन-चार लड़कों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
राहगीरों ने तमकीन को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि तीन-चार दिन पूर्व तमकीन का कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उन लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुछ आरोपियों की पहचान हुई है। तमकीन अपने परिवार के साथ सुभाष मोहल्ला, मौजपुर इलाके में रहता था। परिवार में पत्नी, दो बच्चों के अलावा बड़ा भाई व भांजा समीर है। तमकीन बुधवार देर रात करीब 1.15 बजे अपनी रेहड़ी लेकर घर की ओर आ रहा था।
शैतान चौक के पास बाइक से तीन-चार युवक पहुंचे और वहीं उतरकर तमकीन का पीछा करना शुरू कर दिया। घर के पास पहुंचते ही युवकों ने तमकीन पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। राहगीर तुरंत जख्मी हालत में उसे जीटीबी अस्पताल ले गए। इस बीच किसी ने उसके परिवार को खबर दी। परिजन अस्पताल पहुंचे तो तमकीन की मौत हो चुकी थी।