दिल्ली: ईदी नहीं आई तो पत्नी पर थिनर डालकर जलाया

काल्पनिक चित्र

आनंद पर्वत इलाके में ससुराल से ईदी नहीं आने से गुस्साए पति ने पत्नी पर थिनर छिड़क कर आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के दौरान पति भी झुलस गया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों ने आग बुझाकर दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला का पंद्रह फीसदी झुलसी अवस्था में इलाज चल रहा है। महिला के बयान पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दंपती की पहचान बस्ती तालीवालान, आनंद पर्वत निवासी हसीना और सोहेल के रूप में हुई।

1 मई की देर रात पुलिस को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से दंपती के झुलसने की जानकारी मिली। अस्पताल पहुंची पुलिस ने महिला के पति सोहेल से बयान लेने की  कोशिश की, लेकिन उसने बताया कि वह बाद में बयान देगा जबकि उसकी पत्नी बयान देने की स्थिति में नहीं थी। अगले दिन हसीना ने बयान देने की बात कही। पुलिस पटेल नगर के तहसीलदार के साथ महिला का बयान लेने के लिए अस्पताल पहुंची।

हसीना ने बताया कि पिछले साल 28 अक्तूबर को उसकी शादी सोहेल से हुई थी। पहली ईद होने की वजह से लड़की वालों के घर से ईदी आती है। इस बार पीड़िता के भाई ने कहा कि वह ईदी अगली बार भेज देंगे। इस बार पैसे भेज रहे हैं। इसी बात को लेकर 1 मई को देर रात एक बजे के करीब दंपति में झगड़ा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here