दिल्ली: सोनम कपूर के ससुराल से चोरी हुई ज्वेलरी और कैश बरामद, एक गिरफ्तार

दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर से 2.41 करोड़ की ज्वेलरी व कैश चोरी होने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है।  कैश व ज्वेलरी घर में काम करने वाली नर्स ने चोरी की थी। वह ज्वेलरी को चोरी घर लाकर अपने पति को दे देती थी। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा व तुगलक रोड थाना पुलिस ने नर्स अपर्णा रूथ विल्सन(30) और उसे पति नरेश कुमार सागर को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से कुछ ज्वेलरी  और कैश बरामद किया है।
 

  दूसरी तरफ मामले की जांच नई दिल्ली जिला पुलिस से लेकर अपराध शाखा को सौंप दी गई है। नई दिल्ली जिले की डीसीपी अमरूथा गुगुलोथ ने बताया कि नर्स अपर्णा पति नरेश के साथ एच-ब्लाक, सरिता विहार में रहती थी। उसका पति नरेश कुमार सागर, शकरपुर में एक निजी फर्म में अकाउंटेंट था, अभी वह बेरोजगार है। 
 

जानकारी के अनुसार, नर्स सोनम कपूर की दादी सास सरला अहूजा (86) की देखभाल करती थी और घर में होम मेडिकल केयर असिस्टेंट के तौर पर काम करती थी।
 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने ज्वेलरी एक साथ नहीं बल्कि थोड़ी-थोड़ी कर चुराई थी। वह ज्वेलरी को घर लाकर पति को दे देती थी जो बाद में पति   ज्वेलरी को दक्षिण दिल्ली में  दो जगह 24 केरेट्स व एक अन्य यानि कुल तीन जगहों पर पर बेच दिया था। हालांकि पुलिस ने पति नरेश कुमार सागर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here