दिल्ली: 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग

सांकेतिक फोटो

समयपुर बादली में बुधवार सुबह चार मंजिला इमारत में आग लग गई। कुछ ही देर में पूरी इमारत में धुआं भर गया और अंदर फंसे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। हालांकि, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सीढ़ी की मदद से गर्भवती महिला समेत छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं, आग से बचने के लिए एक युवक इमारत से कूद गया, जिससे उसका एक पैर टूट गया है।

जानकारी के अनुसार, बादली एक्सटेंशन के ए ब्लॉक की गली संख्या 12 स्थित इमारत के भूतल पर कंडेसर का गोदाम है। इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर चुन्नी लाल, पत्नी भागवती, बेटे सुमित, बहू अंजू, आठ साल की पोती काम्या और तीन साल की पोती परी के साथ रहते हैं। वहीं पहली मंजिल पर अनिल अपने दो बेटों विनय और विकास के साथ रहते हैं। दमकल अधिकारी ने बताया कि सुबह छह बजे भूतल स्थित गोदाम में आग लगी और पूरी इमारत धुएं से भर गई।

घटना के समय सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। जब नींद खुल तो धुएं में कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे सात लोग अंदर ही फंस गए। धुएं के चलते अंदर फंसे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। इसी दौरान घबराहट में 28 साल का विनय पहली मंजिल से कूद गया, जिसकी वजह से उसका एक पैर टूट गया। 

आग की सूचना मिलने पर दमकल अधिकारी अजय शर्मा के नेतृत्व में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तब तक इमारत से विनय, विकास और अनिल निकलने में कामयाब हो चुके थे, लेकिन चुन्नी लाल का परिवार फंसा हुआ था। दमकल अधिकारियों ने बाहर की तरफ से सीढ़ी लगाई और एक के बाद एक करके सभी को निकालना शुरू किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here