दिल्ली: घर में लगी भीषण आग, लपटों के बीच दूसरी मंजिल से छह लोगों ने लगाई छलांग

राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि आग से बचने के लिए छह लोगों ने एक इमारत की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इतनी ऊंचाई से कूदने से उन लोगों को काफी चोटें आई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, नांगलोई इलाके में एक इमारत में भीषण आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग में एक परिवार के लोग फंस गए। आग से बचने के लिए छह लोगों ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इस दौरान उन्हें काफी चोट आई है। 

आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि आग घर की पहली और दूसरी मंजिल पर घरेलू सामान में लगी थी। छह लोग दूसरी मंजिल से कूद गए और उन्हें पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।

घायलों में ये लोग हैं शामिल
1. प्रांजल 19 उम्र वर्ष
2. प्रीति उम्र 40 वर्ष
3. पंकज उम्र 40 वर्ष
4. पनव उम्र 18 वर्ष
5. वैभव उम्र 13 वर्ष
6. श्वेता उम्र 20 वर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here