दिल्ली: एमबीबीएस की छात्रा ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां सफदरजंग अस्पताल की MBBS गर्ल्स हॉस्टल में MBBS छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.  मृतका फाइनल ईयर छात्रा बताई जा रही है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सफदरजंग अस्पताल की MBBS गर्ल्स हॉस्टल की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में रिपाेर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस को अभी छात्रा के सुसाइड की वजह का पता नहीं चल पाया है. 

दिल्ली पुलिस के अनुसार मृतका ने अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ा है. यह सुसाइड नोट उसकी डायरी में हाथ से लिखा मिला है। इसके अलावा उसके कमरे में एंटीडिप्रेसेंट दवाई के दो खाली पैकेट भी बरामद हुए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here