दिल्ली नगर नगम(MCD) की 250 सीटों के लिए शाम साढ़े पांच बजे तक वोटिंग होने की खबर है. शाम चार बजे तक लगभग 45 फीसदी मतदान हो चुका था. पिछले चुनाव में 53.55 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोपहर बाद दिल्ली में तेज गति से वोटिंग होती रही. बता दें कि 13,638 पोलिंग बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 1349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी. सात दिसंबर रिजल्ट आयेगा.
केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा पर बोला हल्ला
आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरे परिवार के साथ सिविल लाइंस इलाके के अंडर हिल रोड स्थित परिवहन विभाग स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. सीएम केजरीवाल के साथ उनके पिता, पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी मतदान किया.अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ईमानदार पार्टी को वोट दें. गुंडागर्दी करने वालों, दिल्ली का कूड़ा करने वालों को वोट ना दें.
उपराज्यपाल ने मतदाताओं से की अपील
सुबह दिल्ली के उपराज्यपाल ने मतदाताओं से भारी मतदान करने की अपील की. उपराज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आज अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें. राष्ट्रीय राजधानी के भविष्य निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.
अनुराग ठाकुर ने कहा , MCD, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कमल खिलेगा
मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि MCD, गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीनों जगह कमल खिलेगा. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की फिर से सरकार बनेगी और MCD में भी भाजपा की सरकार बनेगी. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के मतदान केंद्र पर वोट डाला. अलका लांबा ने मतदाताओं से भी घर से बाहर निकल मतदान करने की अपील की. कहा कि लोगों को बदलाव के लिए वोट डालना चाहिए.