दिल्ली मेट्रो सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद इंडिया गेट जाने वालों को बस सेवा प्रदान करेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे इंडिया गेट, नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू हमारे संसद भवन का एक अपग्रेटेड मॉडल है। जिसमें सभी आधुनिक सुविधाए होंगी। प्रधानमंत्री आवास और केंद्रीय सचिवालय भी इसमें शामिल है। ये एवेन्यू राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट को जोड़ेगा। सेंट्रल विस्टा एक आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में लोगों के भी रोमांच पैदा करेगा। 

इस पूरे रोमांच का अवलोकन करने और आनंद लेने के ल‍िए पर्यटकों की सुव‍िधा हेतु द‍िल्‍ली मेट्रो ने भी बड़ा कदम उठाया है। द‍िल्ली मेट्रो ने ऐलान क‍िया है क‍ि दिल्ली मेट्रो सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद 9 सितंबर से इंडिया गेट/सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा प्रदान करेगी। नेशनल स्टेडियम सी षट्भुज के भैरों रोड से गेट नंबर 1 तक 6 बसों का संचालन होगा। डीएमआरसी ने कहा कि शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक शुरू में एक सप्ताह के लिए ये उपलब्ध होगा। 

दिल्ली मेट्रो प्रवक्‍ता अनुज दयाल के मुताब‍िक डीएमआरसी द्वारा संचाल‍ित इलेक्ट्रिक बसें भैरो रोड से आगंतुकों को ले जाएंगी और नेशनल स्टेडियम सी हेक्सागन के गेट नंबर 1 पर उतारेंगी जहां से इंडिया गेट/ सेंट्रल विस्टा तक पैदल पहुंचा जा सकता है। यह सुविधा शुरुआत में एक सप्‍ताह के लिए उपलब्ध होगी। मेट्रो के मुताब‍िक रूट पर 06 बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें शाम 5 बजे से आगंतुकों के लिए उपलब्ध होंगी और अंतिम पिकअप रात 9 बजे होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here