रेड, ब्लू, यलो, मजेंटा, पिंक के बाद अब डीएमआरसी मेट्रो फेज चार में सिल्वर लाइन मेट्रो चलाएगी। डीमआरसी ने बुधवार को मेट्रो फेज चार में बन रहे तीन कॉरीडोर के कलर कोड जारी कर दिया है। इसमें दो लाइन पुरानी लाइनों का विस्तार है उसे उसी नाम से जाना जाएगा। वहीं तुगलकाबाद से एरोसिटी के बीच बन रहे कॉरीडोर को सिल्वर लाइन के नाम से जाना जाएगा।
