कड़कड़डूमा अदालत में बुधवार दोपहर हत्या के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद आरोपियों ने हंगामा शुरू कर दिया। न्यू उस्मानपुर इलाके में वर्ष 2006 में इज्जत को लेकर हत्या हुई थी। जज का फैसला सुनते ही सभी छह आरोपी शोर शराबा करने लगे। शोर शराबा होते ही अदालत कक्ष के सामने भीड़ इक्कठा हो गई।
भीड़ का फायदा उठाकर एक आरोपी वहां से फरार हो गया। काफी तलाश के बाद फरार आरोपी के नहीं मिलने पर पुलिसकर्मी ने फर्श बाजार थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस हिरासत से आरोपी के भागने का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक न्यू उस्मानपुर इलाके में वर्ष 2006 में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच के पता चला कि युवक का आरोपियों की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक की जाति अलग थी इसलिए लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। पुलिस ने इस बाबत हत्या, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम और एससीएसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
इज्जत के लिए हत्या के मामले में थे दोषी
पुलिस ने अदालत में पेश चार्जशीट में लड़की के छह परिजनों को आरोपी बनाया था। सभी जमानत पर थे। बुधवार को सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे। अदालत ने दोपहर करीब ढाई बजे छह आरोपियों को हत्याकांड का दोषी करार दिया। जज ने सभी मुजरिमों को तुरंत हिरासत में लेने के आदेश दिए। आरोपियों ने जज के फैसले का विरोध करते हुए अदालत कक्ष में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते ही वहां भीड़ जमा हो गई।
इसी बीच एक दोषी प्रदीप तोमर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने दोषी की अदालत परिसर और आस पास के इलाके में तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। देर रात पुलिस ने फर्श बाजार थाने में इस बाबत शिकायत दी। पुलिस अदालत के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर उसकी तलाश में दबिश दे रही है।