दिल्ली: पीएम मोदी आजकल ज्यादातर तीर्थ स्थलों में बिता रहे समय- उदित राज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छठवीं बार केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। वह यहां ढाई घंटे रहे। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम भी पहुंचे। इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने पीएम को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी आज छठवीं बार केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे। आजकल ज्यादातर समय तीर्थ स्थलों में बिता रहे हैं। जिस पर भाजपा प्रवक्ता ने आपत्ति जताते हुए करारा हमला बोला है।उदित राज ने कहा है कि ‘प्रयागराज में RSS चिंतित है कि धर्मांतरण हो रहा है। पीएम मोदी आज छठवीं बार केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे। आजकल ज्यादातर समय तीर्थ स्थलों में बिता रहे हैं। RSS मोदी जी को पूरा समय हिंदू धर्म की कुरीतियों को ख़त्म करने में लगाएं ताकि धर्मांतरण रुके और पीएम किसी और को बनाएं’।वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद ने पलटवार करते हुए कहा है कि ‘एक और उदाहरण! शिवराज पाटिल से लेकर उदित राज तक- ये बयान संयोग नहीं हैं- ये वोटबैंक का प्रयोग और उद्योग हैं- गुजरात चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच एक तुष्टिकरण की प्रतियोगिता है कि कौन अपनी कट्टर हिंदू नफरत से वोटबैंक का ध्रुवीकरण कर सकता है! सब प्रथम परिवार के इशारे पर’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here