दिल्ली: पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

हरियाणा पुलिस का जवान बनकर शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने सौ शीशी अवैध शराब और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। साथ ही इनके कब्जे से पुलिस ने हरियाणा पुलिस की वर्दी भी जब्त की है। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान तुम्बीहेरी, झज्जर हरियाणा निवासी सतीश और बीरन, भिवानी निवासी राजेश के रूप में हुई है। दिल्ली कैंट थाना प्रभारी विपिन कुमार को सूचना मिली कि दो शराब तस्कर गुरुग्राम से स्विफ्ट कार पर अवैध शराब लेकर दिल्ली आ रहे हैं। कैंट इलाके में आते ही पहले से घेराबंदी कर चुकी पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

शुरुआती पूछताछ में दोनों आरोपी ने खुद को हरियाणा पुलिस का जवान बताया। लेकिन छानबीन करने पर पता चला कि पुलिस से बचने के लिए खुद को हरियाणा पुलिस का जवान बता रहे थे। कार की तलाशी में अवैध शराब और हरियाणा पुलिस के जवान की वर्दी मिली। दोनों ने बताया कि वह तीन साल से हरियाणा से अवैध शराब लाकर दिल्ली में बेच रहे थे। उन्होंने पुलिस जांच से बचने और उन पर संदेह को कम करने के लिए तलाशी के दौरान खुद को हरियाणा पुलिस के जवान के रूप में पेश करते थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here