दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हमले के मामले में मंगलवार को भाजपा नेता को नोटिस भेजा गया है। इसे मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को नोटिस भेजा है। दरअसल, बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हंगामा और हिंसक उपद्रव हुआ था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
हालांकि बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की छापेमारी जारी है। डीसीपी सागर सिंह कलसी (उत्तरी जिला) का कहना है कि मुख्यमंत्री आवास के बाहर तोड़फोड़ करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने 70 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और फिर पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
फिलहाल अज्ञात के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों के कामकाज में बाधा डालने, मारपीट व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें एक धारा गैर जमानती भी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है। पहचान होने के बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता को नोटिस भेजा है।