दिल्ली: लूट के दौरान हथौड़े से हत्या कर फ्रिज में रख दिया था भाई का शव, आरोपी गिफ्तार

 दिल्ली के सीलमपुर इलाके में पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब एक 50 साल के शख्स की हत्या करने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए फ्रिज में छुपा दिया. पुलिस अब हत्या को अंजाम देने वाले शख्स की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 7.15 बजे एक शख्स ने पुलिस को कॉल करके बताया कि उसका रिश्तेदार फोन पिक नहीं कर रहा है. ये बात सुनकर जब पुलिस गौतमपुरी की गली नम्बर 7 में पहुंचकर घर में दाखिल हुई तो देखा कि वह खाली था और घर में रहने वाला जाहिद कहीं नजर नहीं आ रहा था. 

फ्रिज में रखा मिला पुरुष का शव

पुलिस के मुताबिक जब उसने फ्रिज खोलकर देखा गया तो उसमें एक अधेड़ पुरुष का शव रखा हुआ था. उसकी डेडबॉडी को रस्सी के सहारे बांधकर फ्रिज में रखा गया था. जांच में मृतक की पहचान जाहिद (50) के तौर पर हुई है. पड़ताल में पता चला कि जाहिद शादी शुदा है और उसके परिवार के लोग उससे अलग रहते हैं. 

पुलिस को मिला हत्यारे का सुराग

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी का सुराग मिल गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इस मामले में प्रॉपर्टी एंगल के अलावा दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है. अधिकारियो का कहना है कि इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक जांच की भी मदद ली जा रही है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here