पिछले साल दिल्ली दंगों के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल अवस्था में सड़क पर लेटे युवकों से वंदे मातरम और राष्ट्र गान गाने को कह रहे थे। वीडियो में दिख रहा एक युवक 23 वर्षीय फैजान था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। अब लगभग एक साल बाद पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया है कि अभी तक वह वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों की पहचान नहीं कर पाई है।
Home राज्य दिल्ली-एनसीआर दिल्ली दंगे: घायलों से राष्ट्रगान गाने को कहने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान...