लोकनायक अस्पताल की आईसीयू में भर्ती दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व आप नेता सत्येंद्र जैन का इलाज चार डॉक्टरों की टीम कर रही है। सिर में चोट लगने के कारण उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया है, जिसके बाद से वह आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी हालत अभी स्थिर है। अस्पताल ने उनके इलाज के लिए चार डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड गठित किया है। सूत्रों का कहना है कि डॉक्टर उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।