राजधानी दिल्ली की सड़कों पर अपनी गाड़ियों से फर्राटा भरने वाले लोग कितने मनबढ़ हो चले हैं इसका एक ताजा-तरीन मामला सामने आया है। मामला रविवार सुबह का है। दिल्ली के अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास एक स्कॉर्पियो चालक और बाइकर ग्रुप के बीच बहस हो गई, जिसके बाद गुस्से में आकर स्कॉर्पियो सवार ने एक बाइकर को जोरदार टक्कर मार दी और तेजी से अपनी गाड़ी दौड़ाकर फरार हो गया।
पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बाइकरों में से एक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
एक बाइकर ने बताया कि वो अपने 8-10 दोस्तों के साथ गुरुग्राम से दिल्ली की ओर आ रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो चालक उनके करीब आया और रैश ड्राइविंग शुरू कर दी। आरोपी ने उसके दोस्त को धमकाना और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
इसपर अन्य दोस्तों ने अपनी गति धीमी कर दी लेकिन एक बाइकर आगे बढ़ गया। स्कॉर्पियो चालक ने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और उसकी बाइक को जानबूझकर टक्कर मारते हुए भाग गया।
वहीं, इस मामले पर पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो की पहचान कर ली गई है और मामले पर स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बाइकर्स से एक लिखित शिकायत देने को कहा है। फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।