हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में हर साल निकाली जाने वाली शोभा यात्रा को दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए पुलिस ने ऐसा कदम उठाया है। पिछले साल 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा के दोरान दोनों समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। उसके बाद एरिया में कई दिनों तक तनाव रहा। फिलहाल हालात को देखते हुए पुलिस अपनी ओर से कोई जोखिम लेना नहीं चाहती है।
पूरे जहांगीरपुरी इलाके में लोकल पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की कई कंपनियों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने खुद वहीं पर मोर्चा संभाला हुआ है।
हनुमान जयंती के मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के अलावा दूसरे संगठनों ने एरिया में शोभा यात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी। लेकिन पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी को मना कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालु मंदिरों में किसी भी तरह के आयोजन कर सकेंगे। इसके लिए किसी भी प्रकार की अनुमति की जरूरत नहीं होगी। पुलिस ने बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की कई कंपनियों के साथ एरिया में मार्च किया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी 24 घंटे पूरे एरिया पर नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया को भी बहुत नजदीक से वॉच किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी शांति भंग करने की कोशिश करेगा। उसके खिलाफ सख्त एक्शन किया जाएगा।