दिल्ली में पिछले 7 सालों से पैरेंट-टीचर मीटिंग एक त्योहार की तरह मनाई जाती है: सिसोदिया

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शनिवार को मेगा पीटीएम(पैरेंट्स-टीचर मीटिंग) का आयोजन किया गया। कोरोना के चलते दो साल बाद स्कूलों में बड़े स्तर पर पीटीएम का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से लेकर आम आदमी पार्टी के तमाम विधायक अपने-अपने इलाकों के स्कूलों में पहुंचे और बच्चों व अभिभावकों से खास बातचीत की।

मालूम हो कि कोरोना काल के दौरान पीटीएम ऑनलाइन ही आयोजित हो रहे थे अब दो साल बाद स्कूलों में पीटीएम आयोजित हुए हैं। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इसी दौरान सर्वोदय कन्या विद्यालय पहुंचे थे। आज पीटीएम दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी। सुबह की पाली में मनीष सिसोदिया ने बच्चों से मुलाकात की। बच्चों और अभिभावकों से उन्होंने कहा कि, लर्निंग गैप ओर भावनात्मक पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा।

मनीष सिसोदिया व अन्य विधायकों ने किया स्कूलों का दौरा

मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर ट्वीट किया और लिखा, ‘अभिभावक और शिक्षक बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए जिम्मेदार दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। इसलिए, छात्रों के अकादमिक प्रदर्शन की बेहतरी के लिए आज दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। दो साल बाद बच्चों को नए शैक्षणिक सत्र के लिए क्लासरूम में देख बेहद खुशी हुई।’

मोती नगर के विधायक शिव चरण गोयल भी अपने विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल में पहुंचे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग कार्यक्रम के तहत कर्मपुरा, कीर्ति नगर, मानसरोवर गार्डन, रमेश नगर के स्कूलों में उपस्थित होकर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से मुलाकात कर उनके भविष्य की शिक्षा पर चर्चा की। अभिभावकों ने कहा सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों का नक्शा ही बदल दिया।’

वहीं शालीमार बाग की विधायक बंदना कुमारी भी कई स्कूलों में गईं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आज शालीमार गांव के दिल्ली सरकार के स्कूल की मैगा पीटीएम में पहुंची, वहां अभिभावकों, बच्चों और हमारे शिक्षकों का उमंग, उत्साह और खुशी का शब्दों में बयान करना मेरे लिए मुश्किल है। सचमुच शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत बदलाव आया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here