अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज द्वारा कोर्ट में लगाई अर्जी का ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की अदालत में याचिका दाखिल कर विरोध किया है। जैकलीन ने अर्जी में सुकेश पर चिट्ठी लिखकर परेशान करने का आरोप लगाया था।
जानकारी के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दी है। अर्जी में जैकलीन की याचिका का विरोध किया है। सुकेश ने कोर्ट के स्पेशल जज को यह अर्जी दी है। जिसमें सुकेश ने कहा है कि जैकलीन की याचिका के साथ ही उसकी अर्जी पर भी सुनवाई हो।