दिल्ली के व्यस्ततम झंडेवालान स्थित साइकिल मार्केट में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई थीं और आग बुझाने का प्रयास कर रही थीं।
दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि शुक्रवार दोपहर सूचना मिली की झंडेवालान स्थित साइकिल मार्केट में भीषण आग लग गई है। इसके बाद आग बुझाने के लिए तुरंत गाड़ियां भेजी गईं। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि मार्केट में अंदर की तरफ की दुकानें भी जल गई हैं। बताया जा रहा है कि आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है।