दिल्ली के सागरपुर इलाके में पुलिसकर्मियों को सड़क पर दो बच्चे भटकते हुए मिल गए। पुलिस ने दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बच्चों के साथ एक पुलिसक इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे बच्चों से प्यार-दुलार के साथ पूछताछ करते हुए नजर आ रहे हैं।
44 सेकंड के वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी बच्चों से कुछ सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें एक बच्चा कुछ बोलता है तो जवाब में पुलिस इंस्पेक्टर बोलते हैं ‘मम्मी डांटती हैं आपको’? तो बच्चा भी हां में जवाब देता है। इस पर वे बोलते हैं कि मैं आपकी की मम्मी को समझाउंगा। वहीं दूसरे बच्चे से भी वे सवाल करते हैं आपको को क्या समस्या है, वो बच्चा भी कहता है कि ‘मेरी मम्मी डांटती हैं’।