‘मुझे जनता की सुरक्षा के लिए बस में तैनात किया गया है, जब मैं अपनी सुरक्षा नहीं कर सकती तो पब्लिक की रक्षा क्या करुंगी…।’ जी हां डीटीसी बस में तैनात एक महिला होमगार्ड ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में अपना दर्द बयां किया है।
महिला का आरोप है कि बस का चालक उसके साथ बदसलूकी करता है, रविवार को उसने सारी हदें पार करते हुए बस में मौजूद कंडक्टर के सामने जमकर बदसलूकी की। अपने बस डिपो में पहुंचने पर पीड़िता ने ड्यूटी अफसर को शिकायत करने के बाद अपने इंचार्ज को कॉल की। इसके बाद पीसीआर कॉल कर पुलिस को खबर दी गई। पटेल नगर थाना पुलिस ने डीटीसी में तैनात महिला मार्शल की शिकायत पर बदसलूकी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता कमला (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ करोल बाग इलाके में रहती हैं। पिछले कई सालों से वह दिल्ली होमगार्ड में तैनात हैं। फिलहाल उनकी पोस्टिंग डीटीसी के शादीपुर डिपो में है। रविवार रात को वह रूट नंबर-448 पर तैनात थीं। रात करीब 8.30 बजे बस सवारी उतारने के बाद पंजाबी बाग से शादीपुर डिपो आ रही थी। इस बीच बस के चालक सतीश ने कमला से बस का बोर्ड बदलने के लिए कहा। मना करने पर आरोपी कमला के साथ बदसलूकी पर उतर आया। उसने पीड़िता को गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दी।
आरोपी जबरन पीड़िता से बोर्ड बदलने की बात कर धक्का-मुक्की करने लगा। इससे कमला बेहद आहत उसे लगा कि जब वह अपनी रक्षा नहीं कर सकती तो जनता को क्या मुंह दिखाएगी। यह सोचकर पीड़िता ने आरोपी को सजा दिलवाने की नियत से उसकी शिकायत की। पीड़िता ने खुद के साथ हुई बदसलूकी की हकीकत जानने के लिए बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से जांच के लिए कहा। पटेल नगर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।