राजौरी गार्डन के टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास रविवार रात कार टकराने के बाद दो युवकों ने एक शख्स की पिटाई कर दी। घायल को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामले की छानबीन करने के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की कार का नंबर लेकर पश्चिम विहार से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की शिनाख्त रविन्द्र सिंह के रूप में हुई है।